In this “Hindi jasoosi paheliyan”, I have asked a mind puzzle. You have to solve it by giving the correct answer.
गरमी की छुट्टियों में राघव और उसकी बीवी रागिनी मनाली घुमने गए थे। मनाली में वे दोनों पुरे एक हफ्ते तक रुके। इस दरम्यान उन दोनों ने वहां आइस स्केटिंग की और हिडिम्बा देवी के मंदिर में दर्शन भी किए। इस तरह उन दोनों ने मनाली में पुरे हफ्ते एन्जॉय किया। वहां से लौटने से एक दिन पहले उन दोनों ने ब्यास नदी में स्नान भी किया।
मनाली से वापस अपने शहर लौटने के बाद राघव ने पुलिस थाने जाकर अपनी बीवी रागिनी की मृत्यु की रिपोर्ट लिखाई। उसने थानेदार को बताया की ब्यास नदी में स्नान करते समय उसकी बीवी नदी की तेज धार में बहकर मर गई।
इन्हें भी पढ़ें —
- वह कौन सा जीव है जो सिर कटने के बाद एक हफ्ते तक जीवित रहता है
- North Sentinel Island पे जानेवाले कभी जिन्दा वापस क्यों नहीं आते?
थानेदार ने राघव से उसके यात्रा का पूरा विवरण लिया और जिस ट्रेवल एजेंट से उसने अपना टिकट बुक कराया था उसका मोबाइल नंबर भी नोट किया। फिर थानेदार ने राघव को अपने घर जाने के लिए बोला।
अगले दिन थानेदार अपनी टीम के साथ राघव के घर जाकर उसे अपनी बीवी रागिनी के मर्डर के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया और राघव ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए थानेदार ने ट्रेवल एजेंट की मदद ली थी। क्या आप बता सकते हैं कि ट्रेवल एजेंट से बात करने के बाद थानेदार ने किस आधार पर राघव को गिरफ्तार किया? थानेदार को आखिर कैसे पता चला की अपनी बीवी का मर्डर राघव ने ही किया है?
इन Hindi jasoosi paheliyan को भी सोल्व करें —
Ans :- राघव ने मनाली जाने के लिए दो टिकट बुक कराया था जबकि मनाली से वापस लौटने के लिए सिर्फ एक टिकट बुक कराया था.
Kyu ki usne Jaane ki 2 Tickets karayi thi aur aane ki ticket Sirf 1
Right answer