Only just for laughing read this funny and khatarnak jokes in hindi.
UKG के पप्पू ने अपनी माँ से एक राजा की खुबसुरत कहानी सुनी,
कहानी में राजा की पांच खुबसुरत दासियाँ थीं,
जो राजा की सेवा में हमेशा तत्पर रहती थीं !
कहानी सुनने के बाद, पप्पू अपनी माँ से बोलता है-
माँ, जब मैं बड़ा होऊंगा तो मैं भी राजा की तरह पांच दासियाँ रखूँगा ….
-एक खाना बनाएगी …..
-दूसरी मुझे गाना सुनाएगी …..
-तीसरी घर का देखभाल करेगी ….
-चौथी मुझे नहलायेगी….
इतना सुनते ही पप्पू की माँ बीच में ही बोल पड़ी- और पाचवीं तुझे सुलायेगी …..?
पप्पू बडी़ मासूमियत से बोला- नहीं माँ,
मैं उनके पास नहीं, मैं तो आपके पास ही सोऊंगा !
माँ की आँखों में आंसू आ गए और माँ बोली:- “जुग जुग जिए मेरा लाल !”
लेकिन बेटा, फिर वो पांचो किसके साथ सोयेगी?
पप्पू:- वो पांचो दासियाँ पापा के पास सो जाएंगी …..
इस बार पापा की आँखों में आँसू थे : “जुग जुग जिए मेरा लाल !!!”
More khatarnak jokes in hindi
एक दिन संता को रोमांटिक मूड में देखकर,
प्रीतो बोली:- सुनते हो जी, तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो?
संता:- जो तुम हुकुम करो डार्लिंग!
प्रीतो:- क्या तुम मेरे लिए चाँद ला सकते हो जी?
संता चुपचाप अपने बेड रूम में गया और….
एक बार एक फिल्म निर्माता एक हिरोइन से शादी कर लेता है.
शादी के कुछ साल बाद ही वह हिरोइन बहुत मोटी हो जाती है.
मोटी हो जाने की वजह से उसे फिल्मों में काम मिलना बंद हो जाता है.
एक दिन दोनों पति पत्नी में कुछ अनबन सी हो जाती है…..
ठंढ का मौसम था,
पति और पत्नी अपने बेडरूम मे एक साथ रजाई में घुसे हुए थे,
लेकिन वे दोनों अपने-अपने काम में ब्यस्त थे,
पतिदेव अपने लैपटॉप में कुछ जरुरी काम रहे थे,
और पत्नी देवी अपने मोबाइल में सीरियल देख रही थी! तभी अचानक पति….